साथ उम्र भर निभाने के लिए
आएँगे ना जाने के लिए
निकलेगा फ़िर किसी कोने से
जान कर भी जलाने के लिए
ख़ुश रखना है ताउम्र तुम को
है बहाने हँसाने के लिए
हो के बेचैन तुम भी जानाँ
जाओगे मर बुलाने के लिए
आओगे यूँ ख़यालों में जो
ख़्वाबगाह ही सजाने के लिए
देख कर भी ना देखूँ मैं अब
तुम से नज़रें चुराने के लिए
Written by Sofiya Shaikh Srm beautiful Poem read More Hindi Poetry.