हो रहे फासले लेकिन हम जुदा नहीं
हो रहे फासले लेकिन हम जुदा नहींपहले कभी दर्द इतना क्यूँ हुवा नहीं हूँ तकलीफ़ उस के लिए मैं अगरकर मुझे दूर मगर ऐ ख़ुदा नहीं मेरा इश्क़ जो मेरी…
हो रहे फासले लेकिन हम जुदा नहींपहले कभी दर्द इतना क्यूँ हुवा नहीं हूँ तकलीफ़ उस के लिए मैं अगरकर मुझे दूर मगर ऐ ख़ुदा नहीं मेरा इश्क़ जो मेरी…
ख्यालों में तू क्या-क्या नहीं हैतू ही तो मेरा कामील यक़ीं है जहाँ रहते हैं खास लोग अक्सरमौजुद तू जाँ वहीं पर कहीं है जिसके होने से इतना मगरूर हूँतू…
मैं भाई उस को कहती हूँमैं उस से लड़ती-झगड़ती हूँ 'आगाज़-ए-सहर' उसकी बातों से'शब का अंधेरा भी उसकी शरारतों सेहो जाती हूंँ बेज़ार मैं उस के कामों सेफिर भी पिटता…
ख़ामोश मकान में मेरेरोशनी सियाह रहती है टूटा भरोसा हो जिस परशक़ की निगाह रहती है मारा है ग़म ने जिस को भीदिल में तो आह रहती है ख़्वाब फ़िर…
Guzaree hai zindagee bas kisee kee yaad mein गुज़री है ज़िंदगी बस किसी की याद मेंकाश मैं भी याद आऊँ कभी उसको यादों में मैं जो रोऊँ उसे मालूम हो …
Kaafi uljha sa hoon mai apni hi baaton me,Kaafi jaga sa hoon mai apni hi yaadon meKaafi khoya sa hoon mai apni manzilon meKaafi khamosh sa hoon mai apne hi…
uski zulfen savaarane chala hu main उसकी ज़ुल्फ़ें संवारने चला हूँ मैंखुद को उसपे हारने चला हूँ मैं जाने ये कैसा मंजर है मेरी आँखों मेंबस एक उसी को देखने …
ख्वाबों से हसीं हकीकत से परे एक चेहरामासूम सूरत झुके नयन और एक चेहरा खुशबू महके गुलाब सी ऐसे मुझमें गुलिस्तान हो पास मेरे जैसे एक चेहरा खयालों में रहता …
जलता नहीं हूँ आतिश-ए-रुख़सार देख करकरता हूँ नाज़ ताक़त-ए-दीदार देख कर हैराँ हूँ मैं तो हुस्न-ए-रुख़-ए-यार देख करफिर भी हूँ मुन्तज़िर तुझे सौ बार देख कर अनवार-ए-हुस्न-ओ-नाज़-ए-अदाकार देख करहैरां है…